Posts

Showing posts from August, 2020

क्या आपकी टाउनशिप मे है जल सरंक्षण व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था

Image
 इन फोटोज को देखकर आपको लगेगा की water  harvesting क्यों जरुरी है, आप जहाँ रहते हैं क्या वहां कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे आपको इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े , या फिर आप कहीं नया मकान या फ्लैट लेने वाले हैं तो वहां जरूर पता कीजिये की वहां कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे हमारे सामने जलभराव की समस्या न आये और ना ही और जिससे ground level water भी चार्ज हो सके जिससे की पर्यावरण की भी मदद हो सके, जलभराव से होने वाली समस्याएं:- भारी बारिस की वजह से बहुत सी जगह पानी इतना भर जाता है की पता ही नहीं चलता की पानी के नीचे  क्या है इसी के चलते बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, बहुत सी जगह इतने बड़े गढ्ढे होते हैं की ऊपर से देखने पर पता ही नहीं चलता की कितना गहरा है और बहुत से लोग पैदल व कार से उसमे फंस जाते हैं और माल के साथ साथ कभी कभी जान का भी नुक्सान हो जाता है, मुंबई व अन्य कई शहरों के नीचे से सीवर लाइन गुजरती है बरसात के दिनों में तेज बहाव के कारण उन सीवर के ढक्कनों को खोल दिया जाता है और वहां पर वार्निंग लगा दी जाती है पर कभी कभी वो वार्निंग साइन  किसी तरह से हट जाता है और लोग उस साइन को नहीं