क्या आपकी टाउनशिप मे है जल सरंक्षण व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था

 इन फोटोज को देखकर आपको लगेगा की water  harvesting क्यों जरुरी है,

आप जहाँ रहते हैं क्या वहां कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे आपको इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े ,
या फिर आप कहीं नया मकान या फ्लैट लेने वाले हैं तो वहां जरूर पता कीजिये की वहां कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे हमारे सामने जलभराव की समस्या न आये और ना ही और जिससे ground level water भी चार्ज हो सके जिससे की पर्यावरण की भी मदद हो सके,

जलभराव से होने वाली समस्याएं:-भारी बारिस की वजह से बहुत सी जगह पानी इतना भर जाता है की पता ही नहीं चलता की पानी के नीचे  क्या है इसी के चलते बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं,

बहुत सी जगह इतने बड़े गढ्ढे होते हैं की ऊपर से देखने पर पता ही नहीं चलता की कितना गहरा है और बहुत से लोग पैदल व कार से उसमे फंस जाते हैं और माल के साथ साथ कभी कभी जान का भी नुक्सान हो जाता है,

मुंबई व अन्य कई शहरों के नीचे से सीवर लाइन गुजरती है बरसात के दिनों में तेज बहाव के कारण उन सीवर के ढक्कनों को खोल दिया जाता है और वहां पर वार्निंग लगा दी जाती है पर कभी कभी वो वार्निंग साइन  किसी तरह से हट जाता है और लोग उस साइन को नहीं देख पाते और उस सीवर में गिर जाते हैं जिससे की उनकी मृत्यु भी हो जाती है,

तो यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं की इस समस्या से कैसे निपटा जा सकता है जिससे की जलभराव की समस्या न हो जिससे की किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो न ही  कोई नुकसान हो,
water harvesting  वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय करने या इकट्ठा करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है। इसका कारण पृथ्वी के जलस्तर का लगातार नीचे जाना भी है
यह एक आश्चर्यजनक सत्य है कि भारत में वर्षा के मौसम में एक क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति होती है जबकि दूसरे क्षेत्रों में भयंकर सूखा होता है। पर्याप्त वर्षा के बावजूद लोग पानी की एक-एक बूँद के लिये तरसते हैं तथा कई जगह संघर्ष की स्थिति भी पैदा हो जाती है। इसका प्रमुख कारण यह है कि हमने प्रकृति प्रदत्त अनमोल वर्षा जल का संचय नहीं किया और वह व्यर्थ में बहकर दूषित जल बन गया। 
Rain water harvesting कैसे करें:- 



Comments